26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 108 एंबुलेंस सेवा बहाल, काम पर लौटे कर्मी

Bokaro News : उपायुक्त ने कंपनी प्रबंधन, कर्मी व स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक, कंपनी व कर्मियों से संबंधित सभी बिंदुओं की स्थिति को अपडेट रखने का निर्देश.

बोकारो, जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की कर्मियों की हड़ताल शनिवार को डीसी अजय नाथ झा की पहल के बाद समाप्त हो गयी. कर्मियों से वार्ता व समन्वय के बाद सभी कर्मी पुनः काम पर लौट आये. समाहरणालय में डीसी की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग व कर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. डीसी ने सीएस डॉ एबी प्रसाद व डीपीएम दीपक कुमार को निर्देश दिया कि कंपनी व कर्मियों से संबंधित सभी बिंदुओं की स्थिति अपडेट रखें. जरूरत अनुसार जिला प्रशासन को नियमित रूप से रिपोर्ट करें.

आपात सेवाओं में किसी भी स्तर पर व्यवधान बर्दाश्त नहीं

डीसी ने सभी पक्षों के साथ बैठक कर समस्या के निदान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. श्री झा ने मानव बल देने वाले कंपनी को निर्देशित किया कि कर्मियों से जुड़े सभी शिकायतों व कमियों को एक माह के भीतर दूर किया जाये. कंपनी प्रबंधन कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान, कार्यस्थल पर व्यवहार में सुधार व प्राप्त शिकायतों के समाधान की स्पष्ट प्रक्रिया अपनाये. डीसी ने कहा कि 108 एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं में किसी भी स्तर पर व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कर्मियों के हित भी सुरक्षित रहेंगे. नागरिकों को निर्बाध सेवा भी मिले. यही प्रशासन की प्राथमिकता है.

कर्मियों की उपस्थिति समय पर भेजें

डीसी ने कहा कि 108 सेवा के वाहनों की नियमित मरम्मति सुनिश्चित की जाये, ताकि आपातकालीन सेवा बाधित ना हो. डीपीएम को समन्वय स्थापित कर निर्देश दिया कि कर्मियों की उपस्थिति समय पर भेजें. मानदेय भुगतान समय पर सुनिश्चित करें. कंपनी बेवजह किसी कर्मी को परेशान नहीं करें. जिले के कुल 93 कर्मियों के बैंक खाते में हर माह के 10 तारीख तक 14,460 रुपये हस्तांतरित हो जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel