बोकारो, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 32 व 320 पर पिंड्राजोरा, चास व बालीडीह थाना के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. नेतृत्व डीटीओ वंदना सेजवलकर ने किया. इस दौरान 97 वाहनों की जांच की गयी. इसमें 19 वाहनों से 4.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. वाहन मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन कर रहे थे. वाहनों में इसमें रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स फेल पाया गया.
इस दौरान चास नगर निगम के जोधाडीह मोड़, आइटीआइ मोड़, चास चेक पोस्ट सहित अन्य जगहों पर दो पहिया वाहनों सहित चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. इसमें हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, लाइसेंस, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य की जांच हुई. 30 वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना किया गया. जांच के दौरान एमभीआई कमल किशोर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.तंबाकू बिक्री के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने शुक्रवार को कोटपा अभियान के तहत तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 को लेकर प्रखंड के कई दुकानों में छापेमारी की. इसमें दुकानों व व्यक्तियों द्वारा कोटपा कानून उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिनसे अर्थदंड के रूप में जुर्माना वसूला गया. बीडीओ के अनुसार किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है. बगैर सूचना बोर्ड के बेचना दंडनीय अपराध है. इसलिये सभी दुकानदारों को चेतावनी दी जाती है कि बिक्री ना करें अन्यथा कोटपा-2003 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में स्थानीय पुलिस प्रशासन शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है