26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 1984 सिख दंगा पीड़ितों को मिलेगा न्याय, पेंशन व मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया होगी तेज

Bokaro News : बोकारो परिसदन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने दी प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

बोकारो, बोकारो परिसदन सभागार में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, रांची के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु ने बोकारो परिसदन में प्रेसवार्ता की. उन्होंने 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि अबतक कई पीड़ित परिवार मुआवजा व पेंशन जैसी मूलभूत सहायता से वंचित हैं. उपाध्यक्ष ने कहा कि बोकारो जिले में 1984 सिख दंगे से प्रभावित सात लोगों में से पांच की पहचान की जा चुकी है. दो शेष मामलों की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि जिन पीड़ितों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि 2008 से पीड़ित परिवारों को 2500 रुपया मासिक पेंशन दी जा रही थी, जिसे अप्रैल 2022 से बंद कर दिया गया है. उपाध्यक्ष श्री मथारू ने कहा कि इस विषय पर उपायुक्त अजय नाथ झा से वार्ता हुई है, उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए पेंशन पुनः शुरू की जायेगी. बच्चों की शिक्षा, पुनर्वास और केंद्र सरकार के निर्देशों पर विशेष ध्यान उपाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवारों के बच्चों की अच्छी शिक्षा, पुनर्वास व्यवस्था और केंद्र सरकार के पुनर्वास संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी जिला प्रशासन को ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर नरेश कुमार विश्वकर्मा, गुरुद्वारा चास के हरपाल सिंह, जसप्रीत सिंह सोढ़ी, सतनाम सिंह, सुखविंदर सिंह, मनदीप सिंह सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel