26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 2.68 लाख घन फीट बालू उत्खनन व 2.01 लाख घन फीट मिट्टी खनन का साक्ष्य मिला

Bokaro News : डीएमओ ने टीम के साथ अवैध उत्खनन स्थल का किया निरीक्षण, हरला थाना क्षेत्र के भतुआ स्थित दामोदर नदी तट का मामला.

बोकारो, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत भतुआ स्थित दामोदर नदी तट से लगभग 700 मीटर दक्षिण में अवस्थित अवैध बालू उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मिट्टी को गहराई से खोदकर अवैध रूप से बालू निकाले जाने के स्पष्ट साक्ष्य पाये गया. दो अलग-अलग स्थलों पर प्रशाखीय मापी की गयी, जिसमें लगभग 2,01,113 घन फीट मिट्टी व 2,68,532 घन फीट बालू का अवैध उत्खनन होना पाया गया.

प्राथमिकी दर्ज

अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध हरला थाना में खनन टीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, सहायक अवर निरीक्षक सामंत हांसदा, हरला थाना पुलिस बल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. बताते चलें कि इस क्षेत्र में पहले भी खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी है. एक बार तो कार्रवाई करने गयी बीएसएल की टीम के साथ हाथापाई की स्थिति भी बन गयी थी.

मोदीडीह-कुमरी में लगभग 4000 घन फीट अवैध बालू जब्त

इधर, उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर अवैध खनन एवं बालू भंडारण के विरुद्ध चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान के तहत बुधवार को चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मोदीडीह-कुमरी के समीप खनन विभाग ने छापेमारी की. उक्त स्थल पर खनन टीम ने लगभग 4000 घन फीट अवैध बालू का भंडारण पाया. बालू को जब्त किया गया. भंडारण किसी भी वैध खनन अनुज्ञप्ति के बिना किया जा रहा था. अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चास मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभियान में खनन निरीक्षक सीताराम टुडू, पुअनि कुंदन कुमार, चास मुफ्फसिल थाना पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel