बोकारो, न्याय सदन कैंप दो बोकारो में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्घाटन झालसा से आभासी रूप में न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद व अन्य झालसा सदस्यों ने की. राष्ट्रीय लोक अदालत में 2088 वादों का निष्पादन हुआ. इसमें कुल समझौता राशि पांच करोड़ 75 लाख 93 हजार 807 रुपये हुई. अध्यक्षता पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष बोकारो अनिल कुमार मिश्रा ने की.
अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में तीन बेंच का किया गया था गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिग चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिक, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग, मोटरयान के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में सात व अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में तीन बेंच का गठन किया गया था.
मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार नंबर वन, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय अनुज कुमार, अन्य न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, सरकारी विभाग, बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी, पीएलवी, बड़ी संख्या में मुकदमों के पक्षकार व लाभुक शामिल हुए. ये जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव अनुज कुमार ने दी.2150 रुपये वसूला गया जुर्माना
बोकारो, हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ में शनिवार को तंबाकू नियंत्रण कमेटी की ओर से औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. नेतृत्व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा व जिला परामर्शी मो असलम ने की. इस दौरान 57 दुकानों की जांच की गयी. 13 दुकानों व व्यक्तियों पर धूम्रपान अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 2150 रुपये अर्थदंड वसूली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है