बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कुल 319 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गयी. इस क्रम में कुल 70 सहायक प्रबंधक को उप प्रबंधक, 20 उप प्रबंधक को प्रबंधक, 95 प्रबंधक को वरीय प्रबंधक व 49 वरीय प्रबंधक को सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है. विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 53 सहायक महाप्रबंधक व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के 10 चिकित्सा पदाधिकारी को उप महाप्रबंधक और समकक्ष पदों पर पदोन्नति प्रदान की गयी है.
नौ अधिकारियों को पदोन्नति के साथ सेल की अन्य इकाइयों में स्थानांतरण
वहीं, नौ अधिकारियों को पदोन्नति के साथ-साथ सेल की अन्य इकाइयों जैसे राउरकेला, भिलाई, बर्नपुर, मेघाहातुबुरु व गुवा माइंस में स्थानांतरित भी किया गया है. इसके अलावा कुल 18 उप महाप्रबंधक को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में चार (4) चिकित्सकों को ई-6 से ई-7 ग्रेड में पदोन्नति प्रदान की गयी है. अधिकारियों को मिली पदोन्नति ने रविवार की छुट्टी का आनंद दुगुना कर दिया. दिनभर पदोन्नति की चर्चा होती रही.उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी, बीएसएल नयी उंचाइयों को छुएगा : एके सिंह
बीएसएल प्रबंधन ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. विश्वास जताया है कि सभी पदोन्नत अधिकारी अपने नवीन दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, कर्मठता व उत्तरदायित्व के साथ करते हुए उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता मानकों व संचालन कुशलता को नये आयाम प्रदान करेंगे. उधर, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह ने सभी पदोन्नत को बधाई दी. कहा : नयी टीम से बीएसएल की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी. बीएसएल नयी ऊंचाईयों को छुएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है