कसमार, कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत सचिवालय में मंगलवार को एसबीआइ की कसमार शाखा व झारखंड ग्रामीण बैंक की दांतू शाखा द्वारा जनधन खाता खुलवाने व बैंक बीमा को लेकर शिविर लगाया गया. झारखंड ग्रामीण बैंक दांतू की शाखा प्रबंधक रंजिता रजनी कुजूर ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है, जिसमें सभी के लिए बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है. इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में बचत खाता खोलने, रुपे डेबिट कार्ड प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त करने का अवसर मिलता है. वहीं जनधन खातों में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों को सीधे तौर पर जमा किया जा सकता है.
योजनाओं की दी गयी जानकारी
इस दौरान अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना सहित बैंक से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में काफी संख्या में लोगों ने जनधन खाता खुलवाया. मौके पर गर्री की पंसस वर्षा देवी, उप मुखिया मासूम अली रजा, बैंककर्मी निखिल कुमार, वार्ड सदस्य पार्वती देवी, कविता कुमारी, दिलीप तूरी, शबनम परवीन, अख्तरी खातून, अनिल रजवार, प्रियंका कुमारी, बैंक सखी संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.
चंदनकियारी में किसानों के बीच बीज का वितरण
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद ने उन्नत किस्म का बीज प्रखंड के सौ किसानों को प्रदान किया. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि और खेती को लाभकारी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्नत बीजों के प्रयोग से ना केवल फसल उत्पादन में वृद्धि होती है, बल्कि किसानों की आमदनी में भी इजाफा होता है. मौके पर बीटीएम हर्षवती लागुरी, एटीएम मिन्हाज अंसारी, कृषि मित्र व अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है