21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्वस्थ मां से ही स्वस्थ परिवार संभव, पौष्टिक आहार जरूरी : डॉ अनुपमा

Bokaro News : रोटरी क्लब चास ने सोनाबाद पंचायत में स्वस्थ महिला पर कार्यशाला की आयोजित, पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों के बीच 200 कपड़े के थैले बांटे.

बोकारो, रोटरी क्लब चास की ओर से शनिवार को सोनाबाद पंचायत के सचिवालय भवन में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वस्थ महिला पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुपमा वर्मा ने बताया कि मां बनना बेहद असाधारण कार्य है. इसलिए मां का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है. डॉ वर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ मां से ही स्वस्थ परिवार संभव है. इसलिए हर मां को पौष्टिक आहार अवश्य लेना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम बहुत जरूरी है. डॉ वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म, दो बच्चों के बीच में कितना अंतर होना चाहिए, परिवार नियोजन के लिए, मां व बच्चों की स्वच्छता आदि विषयों पर भी जागरूक किया.

200 ग्रामीण महिलाएं हुईं लाभान्वित

मुख्य अतिथि सोनाबाद पंचायत की मुखिया कुमारी किरण ने रोटरी क्लब चास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता वाले कार्यक्रमों से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. रोटरी क्लब चास की सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि कार्यक्रम से 200 ग्रामीण महिलाएं लाभान्वित हुई है. श्वेता ने बताया कि महिलाओं को प्रोटीन के रूप में एक किलो चना और एक किलो गुड़ नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया.

पर्यावरण संरक्षण के लिये प्लास्टिक का उपयोग ना करें : पूजा बैद

संस्थान की पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी महिलाओं को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी. संस्था ने उन्हें नि:शुल्क कपड़े के थैले भी उपलब्ध कराये. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, ललिता चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, हरबंस सिंह, सिद्धार्थ पारख, गौरव रस्तोगी, मंजीत सिंह, शैल रस्तोगी, सूमी कौर, संजय बैद आदि का प्रमुख योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel