बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में शनिवार को ‘रक्त दो-आशा दो : साथ मिलकर हम जीवन बचाएं’ थीम पर विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया. एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों व स्ट्रोक के खतरे का संयोग कम होता है. 18 से 60 साल के तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है. इससे शरीर में कमजोरी नहीं आती है. इससे पहले उद्घाटन बीजीएच प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी करुणामय ने किया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहयोग ट्रस्ट ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. मौके पर कविता कुमार, रंजिता एक्का, विनिता विभूतिका, मनीष, कौशल आदि मौजूद थे.
अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
बोकारो, बोकारो विकास फोरम व बोकारो नगरवासियों की ओर से नयामोड़ स्थित भगवान बिरसा चौक पर अहमदाबाद विमान हादसे में मृत लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही इश्वर से प्रार्थना की गयी कि इस दुखद घटना में मृत लोगों के परिवारजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें. नेतृत्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया. मौके पर धनंजय सिंह, राम कुमार झा, हर्ष कुमार, विशाल कुमार साहनी, स्वरुप कुंभकार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, त्रिलोचन कुमार, राहुल कुमार, चिराग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है