26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल के विस्तारीकरण के लिये चलेगा महा हस्ताक्षर अभियान

Bokaro News : संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा, सोशल मीडिया से जुटाया जायेगा जनसमर्थन, बीजीएच को भी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण योजना को शीघ्र शुरू कराने के लिए जिले में समाज के सभी वर्गों के बीच महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी कुमार अमित ने सोमवार को बोकारो सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर दी. श्री अमित ने बताया कि यह निर्णय बीएसएल के प्रस्तावित 2.5 मिलियन टन के विस्तारीकरण योजना के शुरू होने में हो रहे विलंब के कारण बोकारो के विकास के लिए विस्तारीकरण योजना के प्रति जनता का जनसमर्थन को दर्शाने के लिए लिया गया है.

बीएसएल का उत्पादन 10 मिलियन टन बोकारो वासियों का सपना

श्री अमित ने कहा कि बीएसएल का विस्तारीकरण बोकारो के भविष्य से जुड़ा है. बीएसएल का उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन बोकारो वासियों का सपना है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत बीएसएल के वर्तमान उत्पादन क्षमता पांच मिलियन टन को बढ़ा कर 7.5 करने का निर्णय लिया, जिसकी घोषणा केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पिछले बोकारो प्रवास में की थी. उसके मुताबिक इस काम के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होना है. इससे उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ-साथ 2500 युवाओं को प्रत्यक्ष व 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व इस्पात मंत्री को पत्र लिखा, सकारात्मक परिणाम

श्री अमित ने कहा कि उक्त दोनों कार्य के समर्थन में बोकारो के हरेक समाज के लोगों के बीच सभी स्थानों पर महा हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक माह में दो लाख लोगों का रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया जायेगा, जिसे प्रधानमंत्री को सौंप कर इन दोनों कार्यों को अविलंब धरातल पर उतारने की मांग की जायेगी. बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व इस्पात मंत्री को पत्र लिखा गया है, जिसका सकारात्मक परिणाम आया है. लेकिन, यह पर्याप्त नहीं है. हस्ताक्षर के अलावे संगोष्ठी व नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जायेगा.

10 हजार लोग प्रधानमंत्री को भेजेंगे पोस्टकार्ड

10 हजार लोगों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जायेगा. सोशल मीडिया पर भी मांग के समर्थन में अभियान चलाया जायेगा. अभियान में प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों का भी समर्थन लिया जायेगा. अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक कर योजना बनायी गयी. मौके पर संजय बैद्य, मनोज चौधरी, बिनोद कुमार, अरविंद सिंह, शशिभूषण, संदीप कुमार, हरिओम, दिलीप, जगदीश पांडेय, सुनील महतो, ललन सिंह, रामू भाई, अनिल सिंह, योगेंद्र कुमार, प्रकाश प्रमाणिक, अरविंद राय, ममता गोस्वामी, निवारण महतो, करण गोस्वामी, उत्तम महतो, राकेश राम, धनंजय चौबे, विनय किशोर, विक्की राय, रघुनाथ टुड्डु, कृष्णा कालिंदी, जितेंद्र कालिंदी, विनय आनंद सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel