चास, चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ चौक पर सोमवार की शाम को सड़क दुर्घटना में चास सीडी राय पथ निवासी 52 वर्षीय नकुल प्रसाद वर्णवाल की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि नकुल प्रसाद वर्णवाल स्कूटी से अपने लेडीज टेलर दुकान आ रहे थे. जोधीडीह मोड़ चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. चास थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंपा जायेगा.
अनियंत्रित वाहन फल दुकान में घुसा
जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर चौक में सोमवार की शाम दो वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. जहां दुर्घटना में संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित एक वाहन (जेएच 10 ऐएस 0748) फल दुकान में जा घुसी. इससे शिवचरण अड्डी की दुकान को नुकसान हुआ है. शिवचरण अड्डी को हल्की चोट लगी है. इधर जरीडीह पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.वार्ता के बाद आत्मदाह कार्यक्रम स्थगित
बोकारो, पुनर्वास जमीन मामले को लेकर सोमवार को बोकारो के एक विस्थापित परिवार की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह किया जाना था. जहां उपायुक्त कार्यालय के पदाधिकारी से सकारात्मक वार्ता के बाद आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वार्ता में परिवार के सदस्यों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया और आश्वस्त किया गया कि आपको न्याय मिलेगा. साथ ही 17 जून को उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या को रखने की बात कही गयी. वार्ता में परिवार के पंचाटी अलकी देवी, संतोष महतो, सुमित कुमार, रानी देवी, बेबी देवी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है