बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन शिमला कॉलोनी में चार जून की रात जॉर्ज इग्नासियुस बारला (25 वर्ष) को पड़ाेसी ज्वाकिम तिर्की (35 वर्ष) ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. शनिवार को रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान जॉर्ज इग्नासियुस की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद शिमला कॉलोनी में माहौल गमगीन हो गया. लोगों में आक्रोश है. जॉर्ज घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. घर में पिता-माता व एक बहन है. चाकू मारने वाला ज्वाकिम को बीएस सिटी पुलिस ने पांच जून को ही गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया है. बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
मृतक के पिता ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
बता दें कि चाकू मारने के बाद ज्वाकिम तुरंत थाना पहुंचा और जॉर्ज के खिलाफ रिपोर्ट लिखने कहा था. इसी बीच पुलिस को उस पर शक हुआ. पूछताछ करने पर ज्वाकिम थाना से भागने लगा. भागने के क्रम में पुलिस अधिकारी ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने चाकू मारने की बात स्वीकार ली थी. इस मामले में जॉर्ज इग्नासियुस बारला के पिता जोसेफ बारला ने ज्वाकिम तिर्की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि आरोपी मजदूरी का करता है.
शव पहुंचते ही लाेगों ने आरोपी के परिवार को घर में किया बंद
इधर, जॉर्ज इग्नासीयूस बारला का शव जैसे ही कॉलोनी पहुंचा. यहां रहने वाले लोग शव को देखकर रो पड़े. गुस्से व आवेश में जॉर्ज के हत्यारोपी ज्वाकिम तिर्की के परिवार (बहन, बहनोई व बहनाई के भाई) को उसके घर में ही बंद कर दिया. कॉलोनी के युवा मारपीट पर उतारू हो गये. स्थानीय लोगों ने बीएस सिटी पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास दलबल के साथ कॉलोनी पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को समझाया. कानून अपने हाथ में नहीं लेने की सलाह दी. गुस्से के शिकार होने से परिवार को बचाया. श्री दास ने लोगों से कहा कि घटना को अंजाम देने वाले हत्यारोपी को पकड़ लिया गया है. उसे कड़ी सी कड़ी सजा दिलाई जाएगी. आपसी समझबूझ के साथ कॉलोनी में शांति बनाए रखें. कानून अपना काम सख्ती से कर रहा है. इसके बाद कॉलोनी के लोग शांत हुए. वहीं आरोपी के परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है