21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पांच से 17 मई तक आधार पंजीकरण व अपडेट को लेकर फिर से लगेगा विशेष शिविर

Bokaro News : उपायुक्त ने जिले के विभिन्न बैंक, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड कार्यालय आदि में संचालित आधार केंद्र में शिविर लगाने का दिया निर्देश

बोकारो, सरकार की ओर से संचालित अबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत तमाम योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों के पास आधार का होना अनिवार्य है. आधार में त्रुटि के कारण बैंक व राशन कार्ड में केवाइसी कराने में लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए बोकारो डीसी विजया जाधव ने आधार पंजीकरण व अपडेट के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया है. पांच से 17 मई तक जिले के विभिन्न बैंक, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड कार्यालय आदि में संचालित आधार केंद्र में आधार पंजीकरण व संशोधन शिविर का आयोजन होगा.

बोकारो के प्रधान डाकघर में जल्द शुरू होगी ज्ञान पोस्ट सेवा

बोकारो, बोकारो के प्रधान डाकघर में ‘ज्ञान पोस्ट सेवा’ जल्द शुरू होगी. इससे विद्यार्थियों को बेहद फायदा होगा. न्यूनतम 20 रुपये में पूरे भारत के किसी भी क्षेत्र में किताबें डाक के माध्यम से भेजी जा सकेंगी. ये जानकारी शनिवार को पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने दी. उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट सेवा का उद्देश्य सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक सामग्री जैसे किताबें, पत्रिकाएं या साहित्यिक दस्तावेजों को देश के किसी भी कोने तक रियायती दरों पर पहुंचाना है.

श्री रंजन ने कहा कि ज्ञान पोस्ट के तहत भेजी जानेवाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्री को ट्रैक भी किया जा सकेगा. कहा कि पुस्तकों व मुद्रित शैक्षिक पैकेजों को 300 ग्राम तक की सामग्री के लिए 20 रुपये, 301 से 500 ग्राम के बीच 25 रुपये, 501 ग्राम से एक किलोग्राम के लिए 35 रुपये, एक किलोग्राम से दो किलोग्राम तक 50 रुपये, दो किलोग्राम से तीन किलोग्राम तक 65 रुपये, 3 किलोग्राम से 4 किलोग्राम तक 80 रुपये और 4 किलोग्राम से 5 किलोग्राम ग्राम तक 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. यह सेवा देश के हर हिस्से में शिक्षा का समर्थन करने और शिक्षार्थियों तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाने का भी काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel