बोकारो, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने बुधवार को चास स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में निजी स्कूलों व अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीइओ जगरनाथ लोहरा व डीएसइ अतुल कुमार चौबे भी उपस्थित थे. एसडीओ ने अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों से स्कूलों से संबंधित समस्याओं से जानकारी ली. एसडीओ ने कहा कि मनमानी फीस वसूली पर निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. सख्त निर्देश दिया कि शिक्षा अधिनियम 2017 के तहत सभी स्कूल तीन साल तक बुक परिवर्तन नहीं करेंगे, दो साल तक फीस में बढ़ोतरी नहीं करेंगे, बुक सभी दुकानों में मिलनी चाहिए.
बुक स्टाल की होगी जांच
एसडीओ ने कहा कि बुक स्टाल की जांच की जायेगी, ताकि पता चले कि सभी स्कूलों में निजी स्कूलों का बुक उपलब्ध है कि नहीं. नये साल की फीस की बढ़ोतरी पर एसडीओ ने कहा की पिछ्ले दो साल का खर्च कार्यालय में जमा करे ताकि जांच से मालूम कि जायेगा कि इस साल की जो फीस बढ़ोतरी हुई वह जरूरी है या नहीं. इसका निर्णय जिला जांच समिति करेंगी.
आय-व्यय की कॉपी जमा करने का निर्देश
बैठक में डीपीएस बोकारो, संत जेवियर्स, चिन्मया स्कूल को 2 साल का आय-व्यय की कॉपी जमा करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने निर्देश दिया कि स्कूल दो महीने के फीस लेने का दबाव नहीं बना सकते. स्कूल अपने फीस पोर्टल पर चूज ऑप्शन डाले की अभिभावक अपने इच्छा अनुसार दो महीने या उससे अधिक की ट्यूशन फीस जमा कर सके. मौके पर अभिभावक संघ के महेंद्र राय, राकेश मधु, नीरज पटेल, अनूप कुमार पांडेय, हरि ओम, अजित ठाकुर ,आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है