जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के सभागार भवन में जैनामोड़ बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ सीमा कुमारी ने की. बीडीओ ने कहा कि जिन्होंने जल कर की राशि योजना के बैंक खाते में जमा नहीं की है, उनको नोटिस देते हुए कार्रवाई करें. जिन लाभुकों द्वारा जल कर की राशि नहीं दी जाती है, वैसे लाभुकों को चिह्नित करते हुए सूची एक सप्ताह के अंदर बीडीओ के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश जलसहिया को दिया गया.
जलापूर्ति योजना के संचालन में गड़बड़ी हुई, तो भी कार्रवाई की जाएगी
प्रमुख देवनारायण भगत ने कहा कि अगर जलापूर्ति योजना के संचालन में गड़बड़ी हुई, तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि छोटे छोटे तकनीकी कारण से भी जलापूर्ति योजना को बंद कर दिया जाता है, जिस पर भी निगरानी रखी जाएगी. मौके पर सहायक यांत्रिक अभियंता शुभाशीष भट्टाचार्य, कनीय यांत्रिक अभियंता लक्ष्मण कुमार महतो, कनीय अभियंता आकाश वर्मा, जिला समन्वयक मोहन कुमार समेत जलसहिया मौजूद थे.
जमुनियाटांड़ में तीन माह से खराब चापाकल का करायी मरम्मत
बोकारो, उत्तरी विस्थापित क्षेत्र जमुनियाटांड़ गांव में तीन महीनों से चापाकल खराब था, जिससे गांव की 700 से ज्यादा की आबादी प्रभावित थी. ग्रामीणों की मांग पर बेहतर झारखंड संस्था के संस्थापक विवेक सिंह ने चापाकल की मरम्मत करवायी. इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की. मौके पर अरविंद सिंह, लाल बाबू सिंह, अजीत कुमार, मंजीत सिंह, नितिन सिंह, रितवरण सोरेन, विक्की लोहार, ग्रामीणों में नागेंद्र पुरी, छोटेलाल रजवार, उत्तम महतो, मनोज रजवार, महेंद्र सिंह, संजय महतो, चुन्नू लाल सिंह, रामनाथ रजवार, तुलसी रजवार, बच्चू रजवार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है