चंदनकियारी, सात जून को बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को चंदनकियारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने की. पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाये गये अफवाहों पर ध्यान न दे. सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. यदि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की गयी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. समाज मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज की हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखे, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे. बैठक में चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय, थाना प्रभारी सरज कुमार, समिति सदस्य खलील अंसारी, बिमल पाल,जलेश्वर दास,शंकर मुर्मू, राजीव खा समेत अन्य उपस्थित थे.
वहीं भोजूडीह ओपी परिसर में भी थाना प्रभारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कि कहा सामूहिक प्रयास से ही समाज मे शांति व्यवस्था बनी रहेगी. आपकी सहयोग से ही पुलिस बेहतर काम कर सकेगी.सियालजोरी थाना में शांति समिति की बैठक
तलगड़िया. सियालजोरी थाना सभा कक्ष में बकरीद को लेकर सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी मनीष कुमार ने की. मुख्य रूप से सीओ रवि आंनद उपस्थित थे. कहा कि पर्व को आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण से मनाये. मौके पर समाजसेवी फटीक चंद्र शर्मा, पंसस रफिक आलम अंसारी, संतोष हाजरा, खुश मोहम्मद अंसारी, संजय महथा, दीपक कुमार, नुरेमान अंसारी, साजिद अंसारी, मिहिर कुमार सिंह, पार्वती चरण महतो, खोदानवाज अंसारी, सलामुद्दीन अंसारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है