बोकारो, बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सभी 83 सरकारी देसी-विदेशी मसालेदार शराब दुकानों का ऑडिट गुरुवार को उत्पाद विभाग ने पूरा कर लिया है. ऑडिट पूरा करने के बाद विभाग ने 11 शराब दुकानों का सील खोल दिया. दुकानों का संचालन विभाग ने अपनी देखरेख में शुरू कर दिया. सभी दुकानों का रोजाना ऑडिट किया जायेगा.
बोकारो, चास व बेरमो क्षेत्र में संचालित की जा रही हैं दुकानें
ये सभी दुकानें बोकारो, चास व बेरमो क्षेत्र में संचालित की जा रही है. इसमें चास के चेकपोस्ट चास, महावीर चौक कंपोजिट चास, बोकारो के सेक्टर वन राम मंदिर क्षेत्र, सेक्टर आठ, सेक्टर चार सिटी सेंटर पीएनबी के समीप, सेक्टर पांच पीएनटी कॉलोनी हटिया के समीप, को-ऑपरेटिव कॉलोनी एक व को-ऑपरेटिव कॉलोनी दो की दुकान शामिल है. इसके अलावा तीन शराब दुकान बेरमो क्षेत्र में शुरू की गयी है. विभाग के अधिकारी लगातार गश्ती कर रहे है. साथ ही साथ दुकान में बैठे सेल्समैन को दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करने की हिदायत लगातार दे रहे है.
इस संबंध में बोकारो के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि आमलोगों को सरकारी दुकान से शराब आपूर्ति हो सके. इसे लेकर 11 दुकानों का संचालन शुरू किया गया है. अन्य दुकानों को ऑडिट के बाद सील रखा गया है. मुख्यालय के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है