21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: जनवरी तक चास शहरी क्षेत्र फेज टू की पेयजलापूर्ति योजना शुरू करें एजेंसी : डीसी

BOKARO NEWS: शहरवासी पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर मीटर लगाएं, नहीं लगेगी राशि, धावक टीम गठित कर शहर की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दिया निर्देश

बोकारो, समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की. उन्होंने फेज वन एवं फेज टू की प्रगति के संबंध में कार्यरत एजेंसियों (जुडको) व अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से जानकारी प्राप्त की. डीसी विजया जाधव ने संबंधित एजेंसी को दिसंबर-जनवरी तक हर हाल में पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने का संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया. इसके कार्य की प्रगति का दैनिक मॉनिटरिंग करने का एएमसी चास को जरूरी निर्देश दिया.

एजेंसी ने बताया फेज वन के तहत 5,545 घरों में पेयजलापूर्ति शुरू है, जबकि फेज टू के तहत लगभग 11,500 हाउस होल्ड को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ा जाना है, जिसका कार्य प्रगति पर है. इस कार्य को अप्रैल 2021 में पूर्ण होना था, लेकिन कोरोनाकाल के कारण इसके पूरा होने का कार्य को विस्तार कर दिसंबर 2024 किया गया है. डीसी ने पेयजलापूर्ति सेवा के लिए फेज वन के हाउस होल्ड के घरों में वाटर मीटर अधिष्ठापन की प्रगति की जानकारी ली. जिस पर एएमसी चास ने लगभग 2,200 हाउस होल्ड द्वारा ही अब तक मीटर कनेक्शन लिए जाने की बात कहीं गई है. उन्होंने अवैध पानी कनेक्शन पर कार्रवाई करने एवं वाटर मीटर अधिष्ठापन को लेकर विशेष शिविर व अभियान चलाने की बात कहीं. समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने शहरवासियों से पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर मीटर अधिष्ठापन कराने को कहा. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि नगर निगम द्वारा वाटर मीटर निःशुल्क दिया जा रहा है. इसके लिए शहरवासियों को गृह स्वामी का आधार कार्ड, होल्डिंग टैक्स की रसीद साथ ले जाना होगा. अगर, किन्हीं के पास होल्डिंग नंबर नहीं है, तो वह भी नगर निगम कार्यालय में अवेदन देकर होल्डिंग नंबर प्राप्त कर सकते हैं. डीसी श्रीमती जाधव ने अवैध पानी कनेक्शन को काटने/कार्रवाई को लेकर भी टीम गठित करने को निगम प्रशासन को निर्देश दिया.

निगम क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोतों को करें चिन्हित

उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में निगम क्षेत्र अंतर्गत प्राकृतिक जल स्रोतों को चिन्हित करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त चास को दिया. डीसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा समय-समय पर इसकी प्रगति का स्टेटस प्रतिवेदन मांगा जाता है. उन्होंने कहा कि चास निगम क्षेत्र में 18 प्राकृतिक जल श्रोत (तालाब व अन्य आदि) हैं. इस क्रम में एएमसी चास संजीव कुमार ने बताया कि गठित टीम ने अब तक 11 प्राकृतिक जलश्रोतों की जांच की है, जिसमें नौ प्राकृतिक जल श्रोत सामान्य स्थिति में हैं, जबकि दो वार्ड संख्या 18 स्थित महतोबांध तालाब एवं वार्ड संख्या छह स्थित सोलागडीह तालाब पर अतिक्रमण है. इस दिशा में अभियान चलाकर अतिक्रमण जमीदोज करने का निर्देश दिया. वहीं, शेष प्राकृतिक जल श्रोतों की भी जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा.

निगम दो शिफ्टों में धावा दल करें गठित

उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र की सड़क, नालियों आदि को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर दो शिफ्टों में धावा दल (फ्लाइंग स्कावाड टीम) गठित करने का निर्देश दिया. जो क्षेत्र का भ्रमण कर नालियों व सड़कों पर अतिक्रमण करने के साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करें. उन्होंने एएमएसी चास को निगम क्षेत्र में लगाएं गए होर्डिंग की गिनती कराने, अवैध होर्डिंग को हटाने, महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग के लिए अतिरिक्त दर निर्धारित करने एवं निगम को अपने आंतरिक श्रोतों को विकसित कर राजस्व बढ़ोतरी को लेकर निर्देश दिया. वहीं, निगम क्षेत्र में सीटी बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में बड़ी वाहनों के प्रवेश को लेकर चिन्हित स्थानों पर टोल टैक्स लगाने, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिन्हित, खराब स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरम्मति कराने, संबंधित एजेंसी के लापरवाही के विरूद्ध कार्रवाई आदि को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया.

ये थे मौजूद :

बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राम प्रवेश कुमार, कार्यपालक अभियंता सड़क विभाग अमित सिंह, सहायक अभियंता धनंजय गिरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जुडको के प्रतिनिधि नारायण किस्कू, वरूण सौरव, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, यूटीएस अमन मल्लिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel