तलगड़िया, इलेक्ट्रोस्टील वेदांता में बुधवार को घंटों चली वार्ता के बाद मृतक मजदूर महेश्वर सोरेन के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजे एवं नियोजन देने पर सहमति बनी. बुधवार की देर रात तीन बजे तक इलेक्ट्रोस्टील वेदांता प्रबंधन, पुलिस प्रशासन व मृतक के परिवार के बीच वार्ता हुई. परिजन को नियोजन व पांच लाख मुआवजा तथा पीएफ, ग्रेच्युटी इएसआइ का लाभ दिया जाएगा. मृतक के परिवार के एक सदस्य को, जिसका नाम उनके परिवार द्वारा दिया जायेगा उसको नियोजन योग्यता के आधार पर दी जायेगा.
पत्नी को दिया गया दो लाख रुपये का चेक व 50,000 रुपये नकद
प्रबंधन की ओर से महेश्वर सोरेन की पत्नी अनिता सोरेन को सहयोग राशि दो लाख रुपये का चेक व 50,000 रुपये नकद श्राद्धकर्म राशि के स्वरूप दिया गया. शेष 250000 रुपये भुगतान अगले 90 दिनों में भुगतान किया जाएगा. पीएफ, ग्रेजुएटी व इएसआइ की देय राशि को इससे अलग रखा जायेगा. पत्नी अनिता सोरेन को प्रति माह 13156 रुपये का भुगतान किया जायेगा. कुल राशि 315744 रुपये भुगतान दो सालों तक किया जाएगा. इसके बाद उनके पुत्र रमन कुमार सोरेन की 18 साल की आयु होने से 60 वर्ष की उम्र तक आइपीएल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में नियुक्त किया जाएगा. सहमति के बाद गेट जाम हटाया गया. कंपनी ने मृतक की पत्नी को लिखित सहमति पत्र सौंपा गया.
वार्ता में ये थे शामिल
त्रिपक्षीय वार्ता में चास एसडीएम, एलआर डीसी बोकारो, लेबर ऑफिसर, चंदनकियारी सीओ, सियालजोरी, चास व चास मु. थाना प्रभारी, संजय सिन्हा, अन्य अधिकारी के अलावा परिजन व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है