बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की अक्षरा ने फैशन टेक्नोलॉजी के साथ प्रबंधन के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षाएं मानी जाने वाली निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) एंट्रेंस टेस्ट और आइपीएमएटी (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) में सफलता अर्जित की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित एनआइएफटी प्रवेश परीक्षा 2025 (यूजी) में अक्षरा ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है. इसके साथ ही, अक्षरा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) इंदौर की ओर से प्रबंधन के पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित प्रतिष्ठित आइपीएमएटी में ऑल इंडिया रैंक 35 भी हासिल की है. अक्षरा ने आइआइएम रोहतक आइपीएमएटी में भी सफलता के साथ एनटीए की ओर से आयोजित संयुक्त एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (जिपमैट) 2025 में भी 98.8 परसेंटाइल के साथ कामयाबी अर्जित की है. अक्षरा की सफलता पर डीपीएस बोकारो परिवार में हर्ष है. शुक्रवार को इस उपलब्धि पर अक्षरा ने विद्यालय पहुंचकर अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता अर्पित की. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार सहित सभी शिक्षकों ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. शिक्षक अमिताभ रॉय शर्मा व शिक्षिका अर्चना रॉय शर्मा की पुत्री अक्षरा नर्सरी से ही डीपीएस बोकारो की छात्रा रही है. अक्षरा ने बताया कि निफ्ट, आइपीएमएटी जैसी परीक्षाओं के लिए रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है