28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अपराध जांच में सभी तरह की प्रक्रिया हर पुलिस अधिकारी के लिए अहम : आइजी

Bokaro News : तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, बोकारो ओवरऑल चैंपियन व धनबाद बना रनरअप.

बोकारो, कैंप दो स्थित बोकारो पुलिस के सभागार में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी क्रांति कुमार, विशिष्ट अतिथि बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव थे. आइजी श्री कुमार ने प्रतियोगिता में रनर व विनर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया. आइजी ने कहा कि हर दिन हम नया सीखते है. क्राइम इंवेस्टिगेशन, लॉ, रूल्स एंड प्रोसीजर एंड कोर्ट जजमेंट, फोरेंसिक साइंस, मेडिको लिगल, लिफ्टिंग, पैकेजिंग एंड फारवार्डिंग ऑफ एक्सबिटस, फिंगर प्रिंट, फोटोग्राफी, ऑबरवेशन, पुलिस पोरटेरीए, कंप्यूटर एवेरनेस, डॉग स्क्वायड टेस्ट ट्रेकर आदि-आदि सभी तरह की प्रक्रिया हर पुलिस अधिकारी के लिए अहम है. हम प्रतिदिन अपराध अनुसंधान के लिए नया सीखते हैं. पुलिस मीट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब बोकारो ने अपने नाम किया. धनबाद जिला बल को रनर अप का खिताब मिला. बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को अपराध जांच, मेडिको लीगल, क्राइम सीन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट पुरस्कार मिला. माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खां को मेडिको लीगल, फोरेंसिक जांच व क्रिमिनल लॉ में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. बोकारो जिला के सब इंस्पेक्टर एसपी बोकारो के तकनीकी शाखा प्रभारी पुष्पराज कुमार ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर प्राप्त कर इंडिविजुअल ओवरऑल चैंपियन बनें. महुदा सर्किल धनबाद के इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर ओवरऑल रनर अप का खिताब पाया. सभी को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर टू जॉय प्रभाकर लकडा, परिचारी शिव प्रसाद महतो आदि मौजूद थे. मीट में बोकारो से 15 प्रतिभागी व धनबाद से 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय टीम में हिस्सा लेंगे.

पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का रिजल्ट

फोरेंसिंक साइंस में बोकारो के एसआइ पुष्पराज कुमार, धनबाद की इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बोकारो के इंस्पेक्टर आजाद खा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, मेडिकल लीगल में बोकारो के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, बोकारो के इंस्पेक्टर आजाद खां, धनबाद के इंस्पेक्टर राजेश कुमार व बोकारो के एसआइ शैलेंद्र पासवान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, लिफ्टिंग-पैकेजिंग एंड फॉरवर्डिंग ऑफ एक्सबीट में धनबाद के एसआइ रंजीत यादव, बोकारो के एसआइ पुष्पराज, बोकारो के एसआइ शैलेंद्र पासवान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, क्राइम जांच-लॉ- रूल्स एंड प्रोड्यूस एंड कोर्ट जजमेंट में धनबाद की इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बोकारो के एसआइ पुष्पराज, बोकारो के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, बोकारो के इंस्पेक्टर आजाद खां, बोकारो के एसआइ कांति बिलाश व धनबाद के एसआइ दिनेश मेहता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, फिंगर प्रिंट में बोकारो के एसआइ करण यादव, बोकारो के एसआइ कांति बिलास्र, बोकारो के एसआइ शैलेंद्र पासवान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, फोटोग्राफी में बोकारो के एसआइ पुष्पराज, बोकारो के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, धनबाद की इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बोकारो के एसआइ शैलेंद्र पासवान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, ऑब्जर्वेशन टेस्ट में आइजी पूल बोकारो के कांस्टेबल मो हमीद अंसारी, धनबाद के कांस्टेबल राजन कुमार राम, धनबाद के एएसआइ नील कमल लकडा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, पोलिस पोरटेट में धनबाद की एएसआइ नील कमल लकडा, आइजी पूल बोकारो के कांस्टेबल हमीद अंसारी, धनबाद के कांस्टेबल राजन कुमार राम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, कंप्यूटर साक्षरता में बोकारो के एसआइ विक्रम कुमार, बोकारो के कांस्टेबल जाकीर हुसैन, बोकारो के कांस्टेबल संजय कुमार रजवार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. डॉग स्क्वायड टेस्ट में बोकारो के एएसआइ जलेश्वर मंडल को पुरस्कार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel