28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नवंबर से पूर्व बोकारो एयरपोर्ट की सभी बाधाएं होंगी दूर : उपायुक्त

Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक, एयरपोर्ट का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश.

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को बोकारो एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बीएसएल प्रबंधन व विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है कि बोकारो से वाणिज्यिक उड़ान सेवा जल्द शुरू हो. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा (नवबंर) से पूर्व एयरपोर्ट संचालन में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर लिया जाये, जिससे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बोकारो से वाणिज्यिक उड़ान सेवा की शुरुआत सुनिश्चित हो सके.

एयरपोर्ट का संचालन राज्य व जिले की प्राथमिकताओं में शामिल

उपायुक्त ने एयरपोर्ट परिसर में हुई बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों से प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य को गति देने का निर्देश दिया. कहा कि एयरपोर्ट का संचालन राज्य व जिले की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसकी तैयारी में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले की गृह सचिव स्वयं निगरानी कर रही है, इसलिए सभी विभाग सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्य समयसीमा के भीतर और मानक अनुरूप पूर्ण हो.

दिये कई दिशा-निर्देश

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए वॉच टावर का निर्माण निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाये. रात के समय विमान संचालन के लिए आवश्यक फ्लैश लाइट व एप्रन लाइट की शीघ्र स्थापना सुनिश्चित की जाये. एएआइ की तकनीकी टीम से समन्वय कर इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. उड़ान के दौरान पक्षियों की सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को देखते हुए एयरपोर्ट की चहारदीवारी से सटी मीट दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर बीएसएल प्रबंधन को भूमि चिन्हित करते हुए स्थानांतरित की कार्रवाई करने को कहा. उपायुक्त ने एसडीओ चास को समन्वय से इसे यथाशीघ्र क्रियान्वित करने को कहा. एयरपोर्ट परिसर की नियमित साफ-सफाई, झाड़ियों की छंटाई व हरित क्षेत्र के समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गए ताकि परिसर की दृश्य एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहे. ड्रेनेज व्यवस्था, सड़कें, बैरियर सिस्टम, सुरक्षात्मक दीवार, इन सभी कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, बीएसएल नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, एयरपोर्ट की डीडीएम प्रियंका समेत प्रशासनिक पदाधिकारी, एवीएशन के एजीएम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel