चंदनकियारी. अमलाबाद पुलिस ने गुरुवार को शिवबाबूडीह-तलगड़िया रेल खंड स्थित अमलाबाद के समीप रेल पटरी पर एक युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास के पुत्र चांद दास (21 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार हल्दिया से आनंद विहार जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. घटना की सूचना पाकर आरपीएफ पोस्ट भोजूडीह व स्थानीय पुलिस पहुंची. मृतक के परिजन समेत ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
नावाडीह-देवग्राम रेल पुल के समीप ट्रैक से वृद्ध का शव बरामद
तलगड़िया, सियालजोरी थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि क्षेत्र के तलगड़िया-शिवबाबूडीह के बीच नावाडीह-देवग्राम रेल पुल के समीप ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त गुरुवार को हुई. मृतक का नाम गणेश राय (66 वर्ष) हैं व वह सियालजोरी थाना के देवग्राम के ऊपरबांधा के रहनेवाले थे. मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आने से बताया जाता है. ग्रामीणों की सूचना पर सियालजोरी थाना पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन ने पुलिस को बताया कि गणेश राय की किसी बात को लेकर घर में परिजनों के साथ कहासुनी हुई थी, वे तो गुस्से से घर से निकल गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है