23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पशु प्रेमियों को मिली अग्रिम जमानत

Bokaro News : बोकारो के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिवेश कुमार त्रिपाठी की अदालत ने की सुनवाई.

बोकारो, बोकारो के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिवेश कुमार त्रिपाठी की अदालत ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई की. सुनवाई करते हुए पशु प्रेमी नेहा सिंह, भारती सिंह, पवन कुमार सिंह, मीता सिंह व अन्नू सिंह को अग्रिम जमानत दी. मामला चास नगर निगम की डॉग कैचर टीम के साथ हुए विवाद से संबंधित है. इसमें मालती लक्जरियस सिटी के रहने वाली कविता कुमारी ने चास मुफस्सिल थाना में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में नेहा सिंह व अन्य के मामले में अग्रिम जमानत याचिका संख्या 627/25 पर सुनवाई हुई. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बहस की. इसी मामले में जमानत याचिका संख्या 557/25 पर सुनवाई हुई. इसमें बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रीति व अधिवक्ता बबीता ने बहस की.

सोसाइटी के लोगों पर लगाया था आरोप

प्राथमिकी के अनुसार कविता कुमारी ने कहा था कि सोसाइटी के लोगों के अनुरोध पर नगर निगम की डॉग कैचर टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने आयी थी. इस दौरान नेहा सिंह, भारती सिंह, पवन सिंह, निश्चित कुमार, सुशांत शेखर दूबे, मीता सिंह, अन्नू सिंह व अन्य ने निगम की टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया. कविता ने आरोप लगाया था कि कारण पूछने पर आरोपियों ने गालियां दी. निगम के चालक के साथ मारपीट की. कविता ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ चास मु. थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने जांच शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel