बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ व सीडीओ की ओर से बुधवार को एंटी क्राइम चेकिंग, मॉक ड्रिल व जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर युद्ध जैसी आपात स्थिति में लोगों को बचाने और सुरक्षित निकालने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. टीम ने स्टेशन परिसर में बम धमाके के बाद के हालत को दर्शाते हुए राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया. यात्रियों को बताया गया कि ऐसी परिस्थिति में घबराने के बजाय किस तरह शांत रहकर सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए. ड्रिल में घायलों को प्राथमिक उपचार देने, भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित स्थान तक ले जाने की प्रक्रिया को दर्शाया गया.
आम लोगों में बढ़ती है जागरूकता : एआरएम
एआरएम बोकारो विनीत कुमार ने कहा कि एक खास तरह का सुरक्षा अभ्यास यानी मॉक ड्रिल की गयी. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह अभ्यास किया, ताकि आम लोगों को आपातकालीन स्थिति में सही तरीके से बचाव के लिए तैयार किया जा सके. इस तरह की मॉक ड्रिल से आम लोगों में जागरूकता बढ़ती है और किसी भी आपदा के समय वे सही निर्णय ले सकते हैं. मौके पर स्टेशन मास्टर एके हलदर, जीआरपी प्रभारी शंकर प्रसाद, आरपीएफ ओसी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है