चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत प्लस 2 उच्च विद्यालय बरमसिया विद्यालय में सोमवार को निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य रूप से मौजूद बरमसिया ओपी प्रभारी कौशेंद्र कुमार ने निषिद्ध मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों व रोकथाम के लिए जानकारी दी. आमजनों से मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने का अनुरोध किया व जागरूक करने की अपील की.
नशा मुक्ति को लेकर पेंटिंग व स्लोगन व लेखन प्रतियोगिता
इस दौरान विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति को लेकर पेंटिंग व स्लोगन एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने लिखा कि नशा नाश का दूजा नाम, तन मन धन तीनों बेकाम हैं. नशे को जो अपनायें, पूरे जीवन वह पछतायें. नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाले अन्य पदार्थ जैसे तंबाकू, गुटखा व भांग के बारे में बताया गया. इसके इस्तेमाल से होने वाले दुरुपयोग के कारण लोगों द्वारा नशा करने पर आस-पास के समाज, मानसिक स्वास्थ्य विकार, परिवार की भागीदारी की कमी के कारणों की भी जानकारी दी गयी.
ये थे मौजूद
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष पांडेय, शिक्षक डॉ अशरफ हुसैन, शत्रुघ्न महतो, अरबिंद कुमार, नीता दे, जानवी कलडोलन समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है