बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में सीआरएम-III विभाग के पीएलटीसी एम लाइन के लिए मिशन 90,000 टन प्रति माह रोलिंग के विषय पर पीआइडब्लू (परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट वर्कशॉप) कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-III) राजेश कुमार झा, महाप्रबंधक प्रभारी बीएन त्रिपाठी, महाप्रबंधक बीके मोहंती, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की प्रभारी महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मीनम मिश्रा व महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) एसके भगत उपस्थित थे.
सुरक्षा की ली शपथ
श्री गुप्ता ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. सभी प्रतिभगियों से अधिकतम ज्ञान हासिल करने व विभाग के पीएलटीसी एम लाइन से 90,000 टन प्रति माह रोलिंग करने की अपील की. जेएन यादव, प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान सभी ने सुरक्षा की शपथ ली.
रोलिंग करने में आने वाली बाधाओं व निदान पर चर्चा
विभाग के वरीय प्रबंधक ए वत्स व डी मजूमदार ने एक्शन प्लान के साथ रोलिंग करने में आने वाली बाधाओं व उसके निदान के बारे में विस्तृत चर्चा की. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कनीय प्रबंधक एसके डी भौमिक, वरीय ओपरेटिव (मासवि), राकेश कुमार, इंस्ट्रक्टर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह व अर्जुन बाउरी का सराहनीय योगदान रहा. कार्यशाला में सीआरएम-III,सीआरएम-I व II, एचआरसीएफ, हॉट स्ट्रिप मिल, आइएंडए, इटीएल व आरसीएल विभाग के कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है