22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: माे नौशाद के घर पहुंची एटीएस की टीम, चप्पे-चप्पे की ली तलाशी

Bokaro News: पहलगाम आतंकी हमले की खुशी मनाने के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार, सिवनडीह मखदुमपुर मिल्लत नगर स्थित घर में रखी सभी डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच, कई किताबें और डिवाइस जब्त

बोकारो, पहलगाम आतंकवादी हमले के समर्थन में सोशल मीडिया में विवादास्पद पोस्ट अपलोड करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार मो नौशाद (31 वर्ष) से कड़ी पूछताछ के बाद बालीडीह पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सिवनडीह मखदुमपुर मिल्लत नगर के रहनेवाले नौशाद ने ”एक्स” पर एक पोस्ट में आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की कथित तौर पर प्रशंसा की है. उससे एटीएस और बालीडीह पुलिस ने घंटों पूछताछ की. नौशाद की विचारधारा को लेकर बालीडीह पुलिस भी जांच कर रही है. विवादास्पद पोस्ट मामले को लेकर एटीएस भी गंभीर है.

परिवार और पड़ोसियों से की पूछताछ

गुरुवार को एटीएस की टीम बालीडीह पुलिस के साथ नौशाद के घर पहुंची. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह साथ थे. एटीएस और पुलिस ने नौशाद के घर में रखी सभी डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की. उसके कमरे के अलावा सभी कमरों में रखी किताबों व अन्य कागजातों की जांच की. पुलिस कई किताबें व डिवाइस अपने साथ लेकर गयी है. एटीएस ने नौशाद के परिवारवालों के अलावा आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की. एटीएस की दो सदस्यीय टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार व सब इंस्पेक्टर राज तिर्की बालीडीह इंस्पेक्टर से लगातार संपर्क में हैं. नौशाद से जुड़े मामले की जानकारी ले रहे हैं. नौशाद के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर साइबर सेल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. ज्ञात हो कि बुधवार को नौशाद को गिरफ्तारी करने के बाद पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. नौशाद पर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के साथ भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता को क्षति पहुंचाने सहित अन्य एक्ट में प्राथमिक की दर्ज की गयी है.

तीन भाइयों में सबसे छोटा है नौशाद

जांच में पता चला है कि नौशाद तीन भाइयों में सबसे छोटा है. वर्तमान में पिता के साथ बोकारो में रहता है. उसका बड़ा भाई दुबई में है, जबकि मझंला भाई बोकारो में रहता है.

पिता ने बताया : मदरसा में पढ़ने के बाद असामान्य हो गया था नौशाद का व्यवहार

नौशाद के पिता मोहम्मद मुश्ताक ने बेटे की हरकत को बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि सहारनपुर के मदरसे में पढ़ने के बाद से नौशाद का व्यवहार असामान्य हो गया था. नौशाद की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता है. रांची में इलाज कराने की योजना थी, लेकिन पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण नहीं जा सके.

गहराई से की जा रही है जांच : एसपी

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले पर नजर है. गहराई से जांच की जा रही है. एटीएस मामले की जांच कर रही है. नौशाद की विचारधारा को लेकर बालीडीह पुलिस भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel