चास, निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर गुरुवार को चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने जागरूकता रथ को रवाना किया. इसी क्रम में नगर निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ ग्रहण भी कराया गया.
अपर नगर आयुक्त ने निषिद्ध मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों व रोकथाम की जानकारी दी. बताया कि रथ सभी वार्ड में लोगों को जागरूक करेगा. मौके पर सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध 10 जून से 26 जून तक आयोजित हो रही राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार रांची के निर्देशानुसार निषिद्ध मादक पदार्थों के झारखंड अभियान के तहत चास नगर निगम के शहरी क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील
चास, चास नगर निगम विशेष सफाई अभियान दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. चास मेन रोड पुराना बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया. नालियों के ऊपर बने पक्का स्लैब को भी हटाया गया. नेतृत्व कर रहे अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की. कहा कि विशेष सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा. मौके पर नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, अनूप गुंजन टोपनो सहित निगम के पदाधिकारी, चास पुलिस और सफाई कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है