26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मार्गदर्शक व स्नेहपूर्ण अभिभावक थे बाबा : श्वेता सिंह

Bokaro News : रांची पहुंचा पूर्व सांसद ददई दुबे का पार्थिव शरीर, बोकारो विधायक ने दी श्रद्धांजलि, कहा : मन अत्यंत मर्माहत है.

बोकारो, पूर्व सांसद चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे के पार्थिव शरीर के उनके रांची निवास आने के बाद शुक्रवार को विधायक श्वेता सिंह ने पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन व नमन किया. विधायक ने बताया कि बाबा मेरे अभिभावक समान और परिवार के बेहद करीबी थे. उनका जीवन संघर्ष, समाजसेवा और मजदूर हितों के लिए पूर्णतः समर्पित रहा. वे ना सिर्फ एक नेता, बल्कि हम सभी के मार्गदर्शक और स्नेहपूर्ण अभिभावक थे. कहा कि ददई दुबे के निधन से मन अत्यंत मर्माहत है.

कांग्रेस ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया

विधायक ने बताया कि कांग्रेस ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया, जो अपने संपूर्ण जीवन में पार्टी और मजदूरों को समर्पित था. उनके निधन से पार्टी ही नहीं, बल्कि झारखंड प्रदेश की आम जनता को भी अपूरणीय क्षति हुई है. कहा कि ददई दुबे मेरे लिए एक संरक्षक, एक प्रेरणा और जीवन के कठिन पथ पर प्रकाश-पुंज थे. उनका स्नेह, उनका मार्गदर्शन और उनका संघर्षशील व्यक्तित्व हमेशा मेरे भीतर जीवित रहेगा. उनकी कमी केवल राजनीतिक जगत की नहीं, बल्कि मेरे निजी जीवन की भी एक गहरी रिक्तता है. उनके सरल स्वभाव, जनहित के प्रति निष्ठा और अदम्य संघर्षशीलता को युगों तक स्मरण किया जायेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.

बोकारो स्टील वर्क्स यूनियन ने दी श्रद्धांजलि

इधर, बोकारो स्टील वर्क्स यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) के निधन पर यूनियन के पदाधिकारी रांची पहुंचे और नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वाले में यूनियन के अध्यक्ष कमल रंजन दुबे, प्रभारी महामंत्री दीनानाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष आइडी पासवान, उपाध्यक्ष जगदीश पांडे, उपाध्यक्ष अजय चौबे, सहायक संयुक्त महामंत्री मेराजुद्दीन अंसारी, सचिव संतोष सिंह, सचिव नईम अख्तर, सचिव संतोष राय व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

पिंड्राजोरा में शोक की लहर

पिंड्राजोरा, पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. मानवाधिकार जिला अध्यक्ष सह झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बाउरी, झामुमो नेता विजय रजवार, जिला परिषद सदस्य राजेश महतो, समाजसेवी संतोष महतो, जयदेव दुबे, योगेश्वर महतो, संदीप कुमार दुबे, अनाथ बंधु सिंह, मुखिया कृष्ण पद महतो, गुलाम अंसारी, शिबू सोरेन, उप मुखिया राजकुमार गोप, युधिष्ठिर महतो, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि वकील कोड़ा आदि ने शोक जताया है. किरण चंद्र ने कहा कि पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे का निधन पूरे झारखंड के लिए दुखद व असहनीय है. उनका जीवन संघर्ष, जनसेवा व मजदूरों के लिए लड़ाई में ही बीता. पूरे राज्य ने एक संघर्ष और राजनेता को खो दिया है, जिसकी कमी हम झारखंड वासियों को हमेशा खलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel