बोकारो, प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2 डी के मैदान में सोमवार को बोकारो इंटर कोचिंग अंडर 14 (टी – 20) क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतिम दो लीग मैच खेले गये. पहले खेले गये मैच में बीसीसीए की टीम ने आरसीसीए चीरा चास की टीम को 34 रनों से पराजित कर ग्रुप में टॉप बनने का गौरव पाया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीए की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 167 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अभिनव कुमार नायक ने 65, कृष्ण मुरारी ने नाबाद 28 श्रीजन कुमार भोक्ता ने 21 एवं सिद्धार्थ रजवार ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में आरसीसीए की ओर से दक्ष प्रकाश को दो व तौफिक अंसारी को एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसीए की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन ही बना पायी. टीम की ओर से तौफिक अंसारी ने 65, अतीव ओजस ने 35 व दक्ष प्रकाश ने 14 रन बनाए. गेंदबाजी में बीसीसीए की ओर से शौर्य कुमार साह ने 21 रन देकर व सौरव पांडे ने नौ रन देकर दो-दो विकेट लिए. जबकि निशांत व सृजन को एक-एक सफलता मिली. मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए बीसीसीए के अभिनव कुमार नायक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.चंद्रपुरा ने बीएसएल क्रिकेट एकेडमी की हराया
वहीं दूसरे खेले गये मैच में चंद्रपुरा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने बीएसएल क्रिकेट एकेडमी की टीम को 13 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रपुरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 9.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 43 रनों का स्कोर बनाया. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया. गेंदबाजी में बीएसएल की ओर से गणेश राज ने 15 रन देकर चार एवं ओम मिश्रा ने आठ देकर तीन विकेट लिए. जबकि अभिमन्यु सिंह को दो एवं तेजस्वी कुमार तिवारी को एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उत्तरी बीएसएल क्रिकेट एकेडमी की टीम नौ ओवर में 30 रनों पर सिमट गयी. गेंदबाजी में चंद्रपुरा क्रिकेट एकेडमी की टीम की ओर से अर्शवीर सिंह ने आठ रन देकर चार व महेंद्र ने 11 रन देकर दो विकेट लिए. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए चंद्रपुरा क्रिकेट एकेडमी के अर्शवीर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है