चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने बुधवार को प्रखंड के चंद्रा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में कई अनियमितता पायी. सातवीं कक्षा में शिक्षक को अनुपस्थित पाया. वर्ग के बच्चे इधर-उधर खेलते हुए देखे गये. सातवीं के बच्चे सात का पहाड़ा नहीं बता पाये. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
मध्याह्न भोजन का गुणवत्ता में मिली कमी
उन्होंने विद्यालय के मध्याह्न भोजन का गुणवत्ता की जांच की, दाल की गुणवत्ता में कमी मिली. बीडीओ ने माता समिति के अध्यक्ष को बुलाकर सख्त हिदायत दी. बीडीओ ने विद्यालय की सचिव सीमा कुमारी, माता समिति के अध्यक्ष अरबिंद गोप व पंचायत के मुखिया निर्मिल मोदी के साथ बैठकर भोजन कराया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की हिदायत दी. उन्होंने विद्यालय के कंप्यूटर कक्षा के अलावा अन्य का निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार उपस्थित थे.
संयोजिका व साधनसेवियों को दिया गया प्रशिक्षण
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों की 24 संयोजिका व सभी साधनसेवियों को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त कर संयोजिका व साधनसेवी संकुल स्तर पर विभिन्न विद्यालयों के रसोइया को प्रशिक्षण देंगी. प्रशिक्षक बीपीओ सुशीला टोप्पो, बीआरपी पिंटू कुमार एवं एमडीएम कंप्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश ने एमडीएम साफ सुथरा, सुरक्षित व पौस्टिक भोजन बनाने को ले कर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. अनाज का भंडारण सूखा व साफ जगह पर करने, तेल, नमक, मशाला सहित अन्य सामग्रियों को डब्बे में सुरक्षित रखने, गैस या ईंधन से बच कर काम करने, रसोईया बाल बांध कर भोजन बनाने, साफ पानी का व्यवहार करने, पौस्टिक व ताजा साग-सब्जी का प्रयोग करने सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है