24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेवा के प्रति रहें प्रतिबद्ध व चुनौतियों को अवसर में बदलें : विपिन चाचान

Bokaro News : रोटरी जिलापाल विपिन चाचान ने चास का किया अधिकारिक दौरा, क्लब के स्थायी परियोजनाओं का अवलोकन व विगत 10 महीना के कार्य का किया मूल्यांकन

बोकारो, रोटरी जिला 3250 के जिला पाल विपिन चाचान ने मंगलवार को रोटरी क्लब चास का आधिकारिक दौरा किया. रोटरी क्लब चास की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. स्थायी परियोजनाओं का अवलोकन व विगत 10 महीना के कार्य का मूल्यांकन किया. श्री चाचान ने कहा कि हर रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता है. विश्व से लगभग पोलियो का उन्मूलन हो चुका है. 2024- 25 की अध्यक्षीय थीम रोटरी का जादू रोटरी के सदस्यों को संगठन की शक्ति का पहचानने व जीवन बचाने में इसकी भूमिका को बढ़ाने को प्रेरित करती है. रोटरी सदस्यों को प्रेरित करता है कि वह दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन लाए. सदस्य सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहे व चुनौतियों को अवसर में बदलें.

महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया

रोटरी 3250 की प्रथम महिला शिल्पी चाचान ने रोटरी में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया. डॉ परिंदा सिंह ने रोटरी थीम रोटरी का जादू के बारे में बताया. प्रेम कुमार को बिपिन चाचान ने चास रोटरी की सदस्यता दिलायी. रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने रोटरी क्लब चास के कार्य के बारे में बताया. बिनय सिंह ने रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने की घोषणा की. रितु अग्रवाल व पूजा बैद ने क्रमश: बिपिन चाचान व शिल्पी चाचान को स्मृति चिन्ह भेंट किया. मंच संचालन श्वेता रस्तोगी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अमन मल्लिक ने किया. अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया.

ये थे मौजूद

मौके पर पूर्व जिला पाल महेश केजरीवाल, सहायक जिला पाल साजन कपूर, संजय बैद मनोज चौधरी, सिद्धार्थ सिंह माना, धनेश बंका, कमल तनेजा, प्रेम शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ पारख, शशांक अग्रवाल, राजेश केडिया, दीपक अग्रवाल, दीपक झांझरिया,राजकुमार पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel