बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गुरुवार को गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरक्षा विभाग से सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो व ऊर्जा प्रबंधन विभाग से सहायक प्रबंधक सुशील कुमार साल्वी उपस्थित थे. श्री महतो ने प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. जानकारी देने के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. स्टील प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में बताया.
इनका रहा योगदान
श्री साल्वी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गैस सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान था. बता दें कि संयंत्र के विभिन्न विभागों के 55 अधिकारियों, कर्मचारी व निविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा अभियंत्रण विभाग व ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहयोग से आयाेजन किया गया.
दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में गुरुवार को निदेशिका-प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी के मार्गदर्शन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संजीव नेत्रालय बारी को-ऑपरेटिव बोकारो की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका सिंह, सहयोगी डिंपल पासवान व तकनीकी सहायक खोखन सरदार की टीम ने नेत्र जांच की किया. नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. डॉ तिवारी ने कहा कि उद्देश्य मोबाइल के प्रयोग से उत्पन्न दृष्टि समस्याओं को लेकर जागरूकता बढ़ाना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है