28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लाभुकों को मिला याेजनाओं का लाभ, किया जागरूक

Bokaro News : चंदनकियारी के गुंडलीभीठा में पीएम जनमन व डीएजेजीयूए योजना के तहत लगा शिविर, लिये गये कई आवदेन.

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव गुंडलीभीठा में गुरुवार को पीएम जनमन व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना (डीएजेजीयूए) के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जनजातीय लाभुकों को कई योजनाओं का लाभ दिया गया साथ ही योजनाओं को लेकर जागरूक किया. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पीएम मातृ वंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, एससीडी कार्ड, गैस कनेक्शन, जन धन बैंक खाता, मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा योजना मुद्रा योजना पीएम किसान, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्टॉल लगाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया.

ऑन स्पाट कई मामलों हुआ निष्पादन

शिविर में राशन कार्ड से संबंधित पांच, केसीसी के पांच, आयुष्मान कार्ड के 27, जाति प्रमाण पत्र के 11,आवासीय प्रमाण पत्र के 13, पीएम मातृ वंदना के दो, पीएम किसान के पांच, दीदी बाड़ी के 170, मुद्रा लोन के पांच समेत कई अन्य योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन प्राप्त हुए. इसमें कई ऑन द स्पॉट समाधान किया गया और कई प्रक्रिया के अधीन रहे. शिविर उपायुक्त के निर्देशानुसार लगाया गया था. शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, सीआइ रवींद्र कुमार, बीटीएम हर्षवती लांगुरी, प्रभारी बीडब्लूओ पवन कुमार कुमार के लिए अलावा पंचायत के मुखिया बबलू महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मुखर्जी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel