22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : महादेव बेड़ा में धूमधाम से मना भगता परब, उमड़े श्रद्धालु

Bokaro News : कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ पर बसे चार गांवों के ग्रामीण सामूहिक रूप से मनाते हैं परब, 1980 के दशक में शुरू हुई थी परब मनाने की शुरुआत

कसमार, कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ स्थित महादेव बेड़ा (शिवालय) में शुक्रवार को भगता परब धूमधाम से मनाया गया. पूजा-अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुप्रसिद्ध सिंहपुर शिवालय में भगता परब संपन्न होने के चार दिन बाद, यानी बांग्ला बैशाख माह की चौथी तारीख को यहां परब मनाने की परंपरा है. हिसीम पहाड़ स्थित चारों गांवों (हिसीम, केदला, त्रियोनाला व गुमनजारा) के ग्रामीण संयुक्त रूप से इसे मनाते हैं.

लोगों ने किया संजोत

इससे पहले गुरुवार को लोगों ने संजोत मनाया. ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवलिंग काफी प्राचीन है. शुरुआती दिनों में किसी पंडित-पुजारी की बजाय हिसीम के कार्तिक महतो एवं खुदीबेड़ा के भागी महतो इसमें पुजारी की भूमिका निभाते थे. इस शिवलिंग के प्रति जन-आस्था को देखते हुए 1980 के दशक में यहां भगता परब मनाने की शुरुआत की गयी. मात्र पांच भक्तिया ने इसकी शुरुआत की थी. अब यह व्यापक रूप ले चुका है. इस अवसर पर बकरा बलि की भी प्रथा है. शनिवार को बलि होगी.

मंदिर का किया जा रहा निर्माण

हिसीम पहाड़ की चढ़ाई खत्म होने के साथ ही बायीं ओर सड़क किनारे महादेव बेड़ा मौजूद है. प्रारंभ से यहां शिवलिंग खुले आसमान में स्थापित है. केवल तीन-चार फुट ऊंची दीवार बनी है. उसे तोड़कर उसकी जगह मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. आनंद कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो आदि ने बताया के सभी के सहयोग से मंदिर बनाया जा रहा है.

ये थे मौजूद

मौके पर पूजा समिति के संयोजक दिलीप कुमार हेंब्रम, फणींद्र मुंडा, आनंद कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, समर महतो, अध्यक्ष बसंत कुमार, सचिव नितेश करमाली, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार महतो, संरक्षक संतोष कुमार, अशोक कुमार, राजेश टुडू, कमलेश महतो, तारा चंद महतो, प्रमोद कुमार, विकास कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार, चंडी चरण, संजीत, सुशील कुमार, रवींद्र कुमार, संदीप कुमार, निताय कुमार, मिथलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, नितेश टुडू, श्यामसुंदर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel