24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : महाराणा प्रताप को अपनी जीवन भर की कमाई देकर भामाशाह ने मुगलों के खिलाफ दी थी ताकत : बिरंची

Bokaro News : स्नेही समाज, बोकारो ने मंगलवार को कैंप दो स्थित तिरंगा पार्क में दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनायी.

बोकारो, स्नेही समाज, बोकारो ने मंगलवार को कैंप दो स्थित तिरंगा पार्क में दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनायी. पूर्व विधायक बिरंची नारायण, स्नेही समाज के जिला अध्यक्ष डीके साह समेत सामाज के गण्यमान्य लोगों ने भामाशाह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पूर्व विधायक श्री नारायण ने कहा कि मुगल आक्रांता देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रमण कर रहे थे. उस समय वीर योद्धा महाराणा प्रताप अपनी सारी संपत्ति गंवा कर जंगल में रहने को मजबूर थे. तब भामाशाह ने जीवन भर की कमाई, सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर देश को मुगलों से युद्ध में नयी ऊर्जा दी. देश को मुगलों का गुलाम होने से बचाया. तब से ही भारत वर्ष के इतिहास में भामाशाह सबसे बड़े दानवीर कहलाए.

सामाजिक उत्थान के काम कर रहा संगठन

अध्यक्ष डीके साह ने बताया कि 1973 में बोकारो जिला में कुछ लोगों ने मिलकर स्नेही समाज का गठन किया था. धीरे-धीरे समाज के लोग जुड़ते गये. आज लगभग पांच हजार से ज्यादा सदस्यों वाली संस्था बोकारो जिले में कई सामाजिक उत्थान के कार्य कर रही है. कार्यक्रम के दौरान समाज के संस्थापक सदस्य श्याम सुंदर साह को सम्मानित किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर रामचंद्र केसरी, धर्मेंद्र कुमार, संतोष साहू, आरबी साहू, लक्ष्मण नायक, संतोष कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह, जय नारायण साहू, सत्येंद्र साह, गुड्डू साहू, रामतीरथ साहू, सूर्यकांत गुप्ता, सुनील कुमार, गोपाल साह, वीरेंद्र साहू, जीतन भगत व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel