बोकारो, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा व जियो फेंसिंग से संबंधित कार्य के लिए बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुवार को चास एसडीओ कार्यालय, सभागार में बीएस सिटी क्षेत्र के, प्रखंड कार्यालय चास के सभागार में ग्रामीण क्षेत्र व नगर निगम चास के सभागार में निगम क्षेत्र के बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को ट्रेनिंग दी गयी.
प्रोजेक्टर से प्रशिक्षित करने के साथ चिन्हित मतदान केंद्र में ट्रेनर से फील्ड में डेमो भी कराया गया
प्रोजेक्टर से बीएलओ को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ चिन्हित मतदान केंद्र में ट्रेनर से फील्ड में डेमो भी कराया गया, ताकि वह अपने-अपने मतदान क्षेत्र का नजरी नक्शा एवं जियो फेंसिंग का कार्य सुचारू रूप से कर सके. अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से नजरी नक्शा बनाना है, बूथ का जियो फेंसिंग गूगल मैप के माध्यम से किया जाना है. इसमें बूथ के अक्षांश व देशांतर दर्शाते हुए नजरी नक्शा बनाना है. इस नजरी नक्शा में घरों की संख्या, महत्वपूर्ण स्थानों को दर्शाते हुए बनाना है. इसके लिए सभी बीएलओ को तीन तरह का फाॅर्मेट दिया गया है, जिसमें दो तरह का नजरी नक्शा के लिए व एक फार्मेट जियो फेंसिंग से संबंधित है. बताया गया कि सभी बीएलओ 28 जून तक इस कार्य को पूरा कर फार्मेट संबंधित कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
पेटरवार के बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 और बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के बीएलओ व पर्यवेक्षकों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. नजरी नक्शा व जियो फेंसिंग कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. क्षेत्र संख्या 34 के सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी अशोक राम व 35 के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों से कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मतदान प्रक्रिया को और अधिक सटीक एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी को निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण करना है. नजरी नक्शा तैयार करते समय विभिन्न बिंदुओं को समायोजित करने का निर्देश दिया. मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर (निर्वाचन) संजय कुमार, अमीन व आवास को-ऑर्डिनेटर द्वारा सभी बीएलओ सुपरवाइजर को जियो फेंसिंग, नजरी नक्शा की मैप सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है