बोकारो, विश्व रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल ब्लड सेंटर में ब्लड शेयर एनयू की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 40 लोगों ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान की शपथ दिलायी. कहा कि रक्तदान से दूसरों की जान बचती है. साथ ही रक्तदाता का शरीर भी स्वस्थ रहता है.
रक्तदाताओं को दिया गया मेडल
संस्थापक अनुपम कुमार सौरव ने अतिथियों का स्वागत किया. ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व मेडल दिया. मौके पर अंजलि शर्मा, अखिलेश कुमार, कौशल किशोर, मृणाल टोपनो, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, मानस कुमार, प्रशांत द्विवेदी, शोभा कुमारी, धनंजय कुमार, रतन कुमार, अशोक पाण्डे, बिनय कुमार, मृणाल टोपनो, वैभव मोहन, अजय डे, प्रवीण सिंह, राजेश कुमार, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे.
रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक में 40 यूनिट रक्तदान
बोकारो, रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में चिकित्सक व भारत पेट्रोलियम के कर्मचारी सहित विनायक लाइब्रेरी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. रक्तदान करने की शपथ ली. मौके पर रेड क्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष वासुदेव मिश्रा, सचिव एसएन राय, कोषाध्यक्ष सुरेश बुधिया, डॉ अवध किशोर, आपदा प्रबंधन चेयरमैन ज्योति प्रकाश द्विवेदी, आरती जायसवाल, देवेंद्र चौबे, अनित कुमार, डॉ इरफान अंसारी, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है