पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के तुरीडीह पंचायत के रानीगंज गांव के भुवनेश्वर उर्फ सुमित राय का शव (34 वर्ष) रानीगंज स्थित बनेक बांध तालाब में तैरता हुआ बुधवार को मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पिंड्राजोरा पुलिस के सामने गांव वालों ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
घर के सदस्यों को बिना बताये 14 जुलाई को कहीं चला गया था भुवनेश्वर
जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर घर के सदस्यों को बिना बताये 14 जुलाई को कहीं चला गया था. काफी खोजबीन के बाद सोमवार को पिता पुशा राय ने मंगलवार को अपने पुत्र की नहीं मिलने की सूचना मुखिया तपन कुमार महतो को दी थी. इसके बाद मुखिया व पुशा राय ने गुमशुदगी का आवेदन स्थानीय थाना में दिया था. पुशा राय ने बताया कि 14 जुलाई की शाम बिना बताये घर से निकला थे. देर रात वापस नही आने के क्रम में अपने स्तर से खोजबीन की परंतु कहीं पता नहीं चला. तीसरे दिन बुधवार को सुबह तालाब से उसका शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
कार की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर जख्मी
तलगड़िया, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ धनडाबर के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार अजय कुमार बाइक (जेएच09 बीजी 9003) से बोकारो से तलगड़िया की ओर जा रहा था, इसी क्रम में तलगड़िया की ओर काफी तेज गति से कार (जेएच05 बीएस9827) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान कार का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया. चालक ने कार को तीन किमी घसीटते हुए बाधांडीह पेट्रोल पंप पर जाकर घुसा दिया. चालक कार को छोड़ कर भाग गया. सूचना पर पहुंची पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है