24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो बार एसोसिएशन चुनाव : पहले दिन एक दर्जन से अधिक नामांकन पत्र बिके

Bokaro News : नामांकन पत्र की बिक्री 23 अगस्त तक, संपर्क अभियान शुरू, दो अगस्त को आहूत है चुनाव.

बोकारो, बोकारो बार एसोसिएशन 2025 चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी. एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदा. कई अधिवक्ताओं ने ज्योतिष व समय की गणना के बाद नामांकन पत्र खरीदा. ज्ञात हो कि चुनाव दो अगस्त को होगा, जबकि मतगणना तीन अगस्त को निर्धारित है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सहित कई अन्य पदों के लिए चुनाव होगा. प्रत्याशी बनने वाले अधिवक्ताओं ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. नामांकन पत्र की बिक्री 23 जुलाई तक होगी.

डाक जीवन बीमा योजना को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य

बोकारो, बोकारो में भारत सरकार की डाक जीवन बीमा योजना (पीएलआइ) को आम जनता तक पहुंचाने के लिए 23 जुलाई को विशेष महाअभियान चलाया जायेगा. धनबाद प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बैठक कर डाक कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को प्रधान डाकघर सेक्टर-2 के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव रामदास कपूर ने प्रभात खबर को बताया कि पीएलआइ योजना में प्राइवेट बीमा कंपनियों की तुलना में कम किश्त पर अधिक भुगतान और बोनस की सुविधा दी जाती है. डाक जीवन बीमा योजना को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य है.

योजना में लोन सुविधा भी उपलब्ध

श्री कपूर ने बताया कि स्नातक, अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर और वकीलों को विशेष रूप से इस योजना से जोड़ा जायेगा. आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले कर्मचारी इस योजना से आयकर में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि पॉलिसी होल्डर को हर माह, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक किश्त जमा करने की सुविधा मिलेगी. कहा कि योजना में लोन सुविधा भी उपलब्ध है. योजना में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और ग्राहकों को सीधा लाभ मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel