बोकारो, बोकारो मिडटाउन कपल्स रोटरी क्लब ने वर्षा ऋतु की शुरुआत में बच्चों की सुरक्षा व सुविधा के लिए एक विशेष पहल की. क्लब द्वारा संचालित हैप्पी स्कूल आासस विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों के बीच रेनकोट वितरण किया गया. स्कूल के सभी कक्षाओं के छात्रों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
बारिश के मौसम में भी बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल आ-जा सकें
कार्यक्रम का उद्देश्य था बारिश के मौसम में भी बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल आ-जा सकें और उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा न आये. क्लब की अध्यक्ष मिनी स्टीफन कपूर ने बताया कि हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर व सुरक्षित शिक्षा का वातावरण देना है. रेनकोट वितरण हमारी इसी सोच का एक हिस्सा है, ताकि बच्चों को मौसम की कठिनाइयों से बचाया जा सके.छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव आता है : मोहित अग्रवाल
क्लब के सचिव मोहित अग्रवाल ने बताया कि संस्था समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाते हुए छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाने में विश्वास रखती है. भविष्य में भी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देता रहेगा. क्लब के प्रवक्ता साजन कपूर ने बताया कि कार्यक्रम में उमा संजीव तरेहान, अलका सुभाष जैन, स्वाति उमेश जैन, प्रज्ञा अजीत तिवारी उपस्थित थे. प्रोजेक्ट चेयर कविता विकास जैन थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है