26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो विधायक ने किया 16 सड़कों का शिलान्यास

Bokaro News : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 35 किलोमीटर तक बनेगी सड़क, बाेलीं श्वेता सिंह : गांव व शहर के संपूर्ण विकास का होगा प्रयास

पिंड्राजोरा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 35 किलोमीटर चास प्रखंड अंतर्गत घटियाली पूर्वी पुराने पंचायत भवन समक्ष तक बनने वाली 16 सड़क का शिलान्यास शुक्रवार को यहां बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने किया. विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि यह विश्वास दिलाती हूं कि अपने बोकारो परिवार के विकास के लिए बड़े से बड़ा संघर्ष करने के लिए तैयार रहूंगी. एक ही प्रयास है कि गांव व शहर का संपूर्ण विकास हो.

इन

सड़कों

का हुआ शिलान्यास

झोपड़ों से धर्मपुरा, एनएच 32 से गोमडीडीह, रानीपोखर ऑफिसर कॉलोनी गेट से सिवान मोड़, मोहनदीह से तुरी टोला, टीओपी मोड़ से एन एच 23 वाया आजाद नगर मिडिल स्कूल, एनएच 23 से सतनपुर, रामडीह मोड़ से हरिमंदिर चौक वाया कंचन मोड़, लाॅ काॅलेज मोड़ से चौंवाटांड़ रेलवे फाटक पी डब्ल्यू डी रोड वाया बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, एनएच 23 से गरगा डैम, आरइओ रोड से घटियाली पीडब्ल्यूडी रोड, चैनपुर बारूडीह मोड़ से करकरा बंगाल सीमा तक, घटियाली पंचायत भवन से केंदुआडीह मोड़ तक, एनएच 23 एलएच मोड़ से रेलवे स्टेशन बोकारो वाया जोशी कॉलोनी, आरइओ रोड झोपड़ी कॉलोनी से बोकारो रेलवे स्टेशन तक, आरइओ रोड धर्मपुरा से भावाडीह व एनएच 23 से एलएच मोड़ आरइओ रोड वाया झोपड़ी कॉलोनी एआरएस पब्लिक स्कूल तक.

ये थे मौजूद

मौके पर विश्व सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी , जयदेव दुबे, गोल बाबू अंसारी, डॉ प्रभाष रंजन, राजकुमार सिंह, मुखिया किरण कुमारी, घटियाली मुखिया रूपा देवी, योगेश्वर महतो, अशोक कुमार महथा, पूर्व मुखिया विनोद घोषाल, निवारण तिवारी, पवन कुमार झा, जमील अंसारी, मनोज राय, देबू पाल, संजय महतो, गोपाल साहु, मानिक मंडल, सनातन सिंह, अजीत महतो, लाल मोहन शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel