बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर शाम सुरक्षा की गतिविधियां करायी गयी. आरपीएफ, सीआइबी, एसआइबी ने डॉग स्क्वॉड व जीआरपी ने संयुक्त रूप से दंगा अभ्यास उपकरणों के साथ संयुक्त फ्लैग मार्च किया. वहीं, मॉक ड्रिल कर सुरक्षाबलों ने पूरे स्टेशन परिसर को घेरते हुए हमले की आशंका के अनुसार कार्रवाई की और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. आरपीएफ के ओसी संतोष सिंह ने बताया कि स्टेशन व अन्य स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. कहा कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है.
यात्रियों के बैग व अन्य सामानों की गयी जांच
श्री सिंह ने बताया कि बोकारो स्टेशन से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के एसी कोच, टॉयलेट आदि की जांच की जा रही है. प्लेटफार्म पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों के बैग व अन्य सामान की जांच की गयी. कहा कि यह अभियान पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है. एक-एक व्यक्तियों की गतिविधि व असामाजिक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. मालूम हो कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा हाई अलर्ट पर हैं.एआरएम ने खानपान स्टालों का किया निरीक्षण, अनियमितता पर लगाया जुर्माना
बोकारो, एआरएम बोकारो विनीत कुमार ने मंगलवार को बीकेएससी स्टेशन पर खानपान स्टालों का औचक निरीक्षण किया. स्टालों में कुछ अनियमितताएं पायी गयी, जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गयी व जुर्माना भी लगाया गया. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) की पेंट्रीकार की भी जांच की गयी तथा वहां मिली अनियमितताओं को नोट किया गया और पेंट्रीकार मैनेजर को भी चेतावनी दी गयी. साथ ही कमियों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया. टीटीइ के साथ टिकट चेकिंग भी की गयी. ट्रेन नंबर 12366, 18603 व 12802 में अनियमित यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया. निरीक्षण में सीसीआइ बीकेएससी, एसएमआर बीकेएससी व सीटीआइ बीकेएससी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है