बोकारो, समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोमवार को चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजना अमृत 2.0 के प्रगति कार्य की समीक्षा की. योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए डीसी ने कहा कि कार्यों में सुस्ती स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने संबंधित एजेंसी को बाधाओं की पहचान करते हुए उसके त्वरित समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
नियमित बिजली आपूर्ति व लगातार बारिश से कार्य की गति प्रभावित होने की बात एजेंसी ने कही. इस पर उपायुक्त ने बिजली आपूर्ति की समस्या को समाप्त करने के लिए अपर नगर आयुक्त को अलग से इस पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित करने को कहा. डीसी ने जुड़ी किसी भी तकनीकी, प्रशासनिक या स्थानीय समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने को कहा.गरगा नदी में गंदा पानी जाने से रोके नगर प्रशासन
उपायुक्त ने नगर निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि चास नगर क्षेत्र से निकलने वाले बड़े 16 नालों का गंदा पानी गरगा नदी में नहीं जाए. उन्होंने वेस्ट वाटर मैनेजमेंट व नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा. इसके अलावा उपायुक्त ने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.ये थे मौजूद
मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रियांका, सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कार्यरत एजेंसी प्रतिनिधि, तकनीकी विशेषज्ञ समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है