बोकारो, बीएसएल प्रबंधन ने मंगलवार को कर्मियों से अपील की है कि हड़ताल में शामिल ना हों. प्लांट की उत्तरोत्तर प्रगति में सक्रिय सहयोग दें. बीएसएल की अधिशासी निदेशक-मानव संसाधन राजश्री बनर्जी ने जारी अपील में कहा है कि कुछ श्रमिक संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नौ जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया है. आप सभी कर्मचारी व श्रमिक संगठन इस तथ्य से भली-भांति अवगत हैं कि आज के वातावरण में हमारी कंपनी प्रतिस्पर्धा की चुनौतियों का सामना करने व ग्राहक संतुष्टी द्वारा व्यावसायिक आधार को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में हमने बहुत सारे सार्थक कदम उठाये है. कंपनी ने कर्मियों, ठेका श्रमिकों व पूर्व कर्मियों के हित व कल्याण का अनेक कदम उठाये हैं.
हड़ताल से प्लांट की प्रगति निश्चित रूप से प्रभावित होगी
सुश्री बनर्जी ने कहा कि हड़ताल से प्लांट की प्रगति निश्चित रूप से प्रभावित होगी. हड़ताल के बाद उत्पादन गति को पुनः प्राप्त करने में बहुमूल्य समय नष्ट होगा. उपकरणों व प्रकिया में होने वाली क्षति की भरपाई करना अत्यंत मुश्किल होगा. इस हड़ताल के फलस्वरूप हमारी कंपनी को आर्थिक नुकसान, तो होगा ही साथ ही साथ प्रोत्साहन पुरस्कार आदि के रूप में हड़ताली कर्मचारियों को आर्थिक क्षति पहुंचेगी. इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) धनबाद को संबंधित श्रमिक संगठनों से वार्ता कर हड़ताल नहीं करने का परामर्श देने का अनुरोध भी किया गया है. उनके द्वारा शीघ्र ही वार्ता के लिए सभी संबंधित श्रमिक संगठनों व प्रबंधन को निर्देशित किया जाना अपेक्षित है.
संचालन प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान मानव शक्ति व मशीनों के लिए खतरनाक
इधर, हड़ताल को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने सर्कुलर भी जारी किया है. कहा है कि बीएसएल थर्मो सेंसेटिव यूनिट वाला एक एकीकृत स्टील प्लांट है. संचालन प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान मानव शक्ति व मशीनों के लिए खतरनाक होगा. साथ ही उत्पादन और उत्पादकता, औद्योगिक शांति व सद्भाव को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगा.कोई छुट्टी नहीं दी जायेगी, पहले से स्वीकृत छुट्टी को रद्द माना जायेगा
बीएसएल की ओर से मंगलवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, उत्पादन की गति को बनाये रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी कारण से नौ जुलाई को कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं दी जायेगी. पहले से स्वीकृत छुट्टी को रद्द माना जायेगा, हालांकि आपात स्थिति में मुख्य महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी के अनुमोदन से छुट्टी ली जा सकती है. नौ जुलाई को कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को हडताल पर जाना जायेगा. तदनुसार नाे वर्क नो पे के सिद्धांत पर एक दिन के लिए वेतन कटौती होगी और प्रोत्साहन/पुरस्कार की भी हानि होगी. इसके अलावा वैसे कर्मचारी कंपनी के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के भागी होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है