बोकारो, जून-2025 के सेल का कैश कलेक्शन का आंकड़ा जारी हो गया है. इसमें 1983 करोड़ कैश कलेक्शन के साथ बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सेल में दूसरे पायदान पर रहा. वहीं, 3131 करोड़ रुपये के साथ भिलाई अव्वल व 1847 करोड़ रुपये के साथ राउरकेला तीसरे स्थान पर रहा. इससे बीएसएल परिवार में हर्ष का माहौल है.
बीएसएल आये दिन उत्पादन के क्षेत्र में बना रहा है रिकाॅर्ड
बीएसएल आये दिन उत्पादन के क्षेत्र में रिकाॅर्ड बना रहा है. स्टील मेल्टिंग शॉप-न्यू (एसएमएस-न्यू) विभाग में जून में उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बना. एसएमएस-न्यू विभाग ने सिंगल टंडिश से रिकॉर्ड 34 हीट्स की कास्टिंग कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया था. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के मार्गदर्शन में रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं.
लगातार 252 हीट की निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस का सफल संचालन कर बना रिकॉर्ड
बीएसएल के स्टील मेल्टिंग शॉप-न्यू (एसएमएस-न्यू) विभाग ने जून माह में हीं उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए लगातार 252 हीट की निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस का सफल संचालन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था. यह उपलब्धि पूर्व में बनाये गये 211 हीट्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बीएसएल की तकनीकी दक्षता, परिचालन उत्कृष्टता व टीम वर्क का प्रमाण है. इस सीक्वेंस की शुरुआत 26 मई को हुई थी और इसका समापन दो जून को हुआ. इस दौरान फ्लाइंग टंडिश का नौ बार उपयोग करते हुए लगातार आठ दिनों तक कास्टर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया गया. कुल 1321 स्लैब्स की कास्टिंग की गयी. इस प्रक्रिया में लगभग 30,000 टन स्टील का उत्पादन हुआ. इस उपलब्धि से टीम बीएसएल उत्साहित थी.बैठक बुलाने की मांग
इधर, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल-बीएसएल में लगातार हो रहे शानदार कैश कलेक्शन व शानदार वित्तीय परिणामों के बाद भी प्रबंधन द्वारा कर्मियों की मांगों के लिए बैठक ना बुलाना प्रबंधन के अड़ियल रवैये को प्रदर्शित कर कर्मियों के आक्रोश में घी डालने जैसा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है