25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल : 50 दिनों के रिकॉर्ड समयावधि में फर्नेस 01 का कैपिटल रिपेयर

Bokaro News : किल्न शेल का प्रतिस्थापन, गिर्थ गियर की मरम्मत-बदलाव व रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का पूर्ण प्रतिस्थापन जैसे आवश्यक विभिन्न कार्य संबंधित विभागों की ओर से किया गया.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के आरएमपी विभाग के रोटरी फर्नेस 01 का कैपिटल रिपेयर के बाद अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा की उपस्थिति में सोमवार को सफल संचालन शुरू किया गया. इस दौरान किल्न शेल का प्रतिस्थापन, गिर्थ गियर की मरम्मत/बदलाव व रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का पूर्ण प्रतिस्थापन जैसे आवश्यक विभिन्न कार्य संबंधित विभागों द्वारा 50 दिनों के रिकॉर्ड समयावधि में संपूरित करने के बाद इसका सफल संचालन किया गया.

आरएमपी विभाग में कार्यरत रोटरी फर्नेस 01, स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) में इस्पात उत्पादन के लिये फ्लक्स प्रदान करता है. रोटरी फर्नेस 01 को कैपिटल रिपेयर के लिये अस्थायी रूप से बंद था. अधिशासी निदेशक ने रिपेयर के कार्य से जुड़े संबंधित विभागों को बधाई दी.

उत्कृष्ट तकनीकी कौशल, कुशल योजना व अद्भुत समन्वय का प्रत्यक्ष प्रमाण

श्री महापात्रा ने कहा कि यह उपलब्धि बीएसएल की टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट तकनीकी कौशल, कुशल योजना और अद्भुत समन्वय का प्रत्यक्ष प्रमाण है. मौके पर पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं), धनंजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी), पितांबर चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट), शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जेवी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स), बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं), गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक), पीवी राव, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू), एन श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी) मुकेश मिश्रा, महाप्रबंधक (आरइडी) संदीप लाल, महाप्रबंधक (आरइडी) विकास गुप्ता, महाप्रबंधक (सुरक्षा) आरके बेहरा, महाप्रबंधक (जनरल मेंटेनेंस एवं कैपिटल रिपेयर) एसके मंगुअल सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel