बोकारो, झारखंड में स्थित सेल की विभिन्न खदानों में कार्यरत यूनियन यानी एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों व ऑफिसर एसोसिएशन के काउंसिल सदस्यों के साथ बीएसएल प्रबंधन की पांच-सात मई तक तीन दिवसीय बैठक का आयोजन बीएसएल के प्रशासनिक भवन में किया जा रहा है. यूनियन प्रतिनिधियों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें आयोजित की गयी.
बैठक का उद्देश्य खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की कठिनाइयों से जुड़े पहलुओं पर सार्थक चर्चा करने, कार्यस्थल पर प्रणालियों व प्रक्रियों में समग्र रूप से बेहतरी लाने और खदान समूह को नई ऊंचाइयां प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित करना है. विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. सभी ने अपने विचार रखे. बीएसएल की ओर से कई अहम पहलों व गतिविधियों से संबंधित जानकारी यूनियन प्रतिनिधियों व ऑफिसर सदस्यों के साथ साझा किया गया.ये हुए शामिल
बैठक में यूनियनों के महासचिवों के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भाग लिया. सेल-बीएसएल की ओर से बैठक में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी सहित मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरन, मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) व चिकित्सा विभाग के प्रमुख उपस्थित थे.महिला समिति बोकारो ने गायत्री मंदिर को दिया वाटर कूलर
बोकारो, सेक्टर नौ स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में महिला समिति बोकारो की ओर से भेंटस्वरूप वाटर कूलर का अनावरण समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी ने किया. मौके पर महिला समिति की पूर्व उपाध्यक्ष प्रीति शरण, उपाध्यक्ष अल्का मनवटी, सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सह कोषाध्यक्ष अंजलि, सुरभि प्रभारी अनिशा झा, विद्यालय प्रभारी नीतू व आशा राज, सैनिटरी व सिलाई केंद्र प्रभारी प्रीति राजेश व समिता मोहंती मौजूद थी गायत्री परिवार के सदस्यों ने महिला समिति की सदस्यों को उपहारस्वरूप गुरुदेव की पुस्तकें प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है