बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के चार सीजीएम विभाग बदला गया है व एक जीएम को जीएम इंचार्ज बनाया गया है. शुक्रवार को इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है. सर्कुलर के अनुसार, सीजीएम प्रोजेक्ट राकेश कुमार राय का ट्रांसफर कर सीआरएम-1 व 2 में भेजा गया है. सीजीएम प्रोजेक्ट, सिंटर और प्रोजेक्ट सेफ्टी अमरेंदु झा के पास अब प्रोजेक्ट को एंड प्रोजेक्ट सेफ्टी है.
सीजीएम प्रोजेक्ट काॅमर्शियल प्रत्यूष को प्रोजेक्ट, सिंटर जोन एंड ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन
सीजीएम प्रोजेक्ट काॅमर्शियल प्रत्यूष हरिशचंद्र शर्मा को प्रोजेक्ट, सिंटर जोन एंड ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, सीजीएम प्रोजेक्ट ब्राउनफील्ड्स एंड आयरन जोन नरेश कुमार बेहरा अब सीजीएम प्रोजेक्ट कामर्शियल होंगे. वहीं, जीएम प्रोजेक्ट-सिंटर जोन विनोद कुमार को जीएम इंचार्ज प्रोजेक्ट आयरन जोन बनाया गया है. उक्त विभागीय तबादला से संंबंधित सर्कुलर शुक्रवार को जारी हुआ है.
समन्वय बनाकर करें कार्य : बीडीओ
बोकारो, चास प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रदीप कुमार ने की. श्री कुमार ने सरकार की ओर से संचालित सभी प्रकार की योजनाओं की समीक्षा की. श्री कुमार ने कहा कि जल प्रबंधन, ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव, नालियों की सफाई, कूड़ा कचड़ा निस्तारण, आपदा आदि पर विशेष ध्यान रखें. साथ ही किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. साथ ही गरगा नदी, दामोदार नदी, इजरी नदी क्षेत्र के मुखिया व पंचायत सचिवों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी मुखिया, जल सहियाओं व सभी संबंधितों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव, मुखिया, जल सहिया व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है